उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना (UP Jhatpat Bijli Connection Yojana in Hindi) ऑनलाइन आवेदन करें / स्थिति देखें 2019-2020
बिजली हर किसी के लिए एक जरुरी चीज होती हैं इसके बिना आज जीवन जीना काफी कठिन है. और महंगाई के चलते कुछ ऐसे लोग हैं जो बिजली का कनेक्शन नहीं ले पाते. यह समस्या उत्तरप्रदेश में सबसे अधिक देखी गई है. अतः उनकी यही परेशानी को दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने एक योजना का शुभारंभ किया है जिसका नाम है ‘उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना’. जिसके तहत लोगों को बिजली के मीटर लगवाने के लिए अप्लाई करने के लिए कहीं नहीं जाना होगा. यह वे लोग घर से ही कर सकेंगे.
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लांच की जानकारी (UP Jhatpat Bijli Connection Yojana Launched Details)
योजना की जानकारी बिंदु | योजना की जानकारी |
नाम | उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना |
लांच की तारीख | साल 2018 |
घोषणा | उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा |
संबंधित विभाग | उत्तरप्रदेश सरकार के पॉवर कारपोरेशन विभाग |
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लाभ एवं विशेषताएं (UP Jhatpat Bijli Connection Yojana Benefits and Features)
- बिजली का कनेक्शन :- इस योजना के माध्यम से जिस भी उत्तर प्रदेश के निवासी के पास बिजली का कनेक्शन नहीं है, उन्हें यह प्राप्त होगा.
- ऑनलाइन प्रक्रिया :- बिजली का मीटर लगवाने के लिए आवेदन करने के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से गुजरना होगा. लोगों को इससे सरकारी दफ्तरों में लगने वाली लंबी लाइनों से छुटकारा मिलेगा.
- मीटर के आवेदन के बाद मीटर लगने की अवधि :- इस योजना में आवेदक जब एक बार अपने घर पर मीटर लगवाने के लिए आवेदन कर देता हैं, तो केवल 10 दिन ही लगेगा और उनके घर में बिजली के मीटर का कनेक्शन हो जायेगा. इस पूरी प्रक्रिया में आवेदन जमा करने के बाद 7 दिन के अंदर – अंदर आपको फीस की जानकारी दे दी जाएगी और एक बार अपने फीस जमा कर दी उसके अगले 3 दिन के अंदर आपके घर में मीटर लग जायेगा. इससे पहले यह प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से पूरी होने में काफी अधिक समय लग जाता था, किन्तु अब इस योजना के कारण यह आसान हो गया है.
- शुल्क :- इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश के लोगों को कुछ शुल्क का भुगतान करना होगा. यदि लोग 1 से 25 किलोवाट की बिजली की खपत करते हैं तो इसमें ऐसे लोग जो बीपीएल श्रेणी के हैं उन्हें 10 रूपये और जो लोग एपीएल श्रेणी से हैं उन्हें 100 रूपये का भुगतान करना पड़ेगा.
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना में पात्रता मापदंड (UP Jhatpat Bijli Connection Yojana Eligibility Criteria)
- उत्तरप्रदेश का निवासी :- इस योजना में मीटर के लिए अप्लाई वही कर सकता है जो मूल रूप से उत्तरप्रदेश की सीमा के अंदर निवास करता है.
- बीपीएल एवं एपीएल श्रेणी के लोग :- इस योजना में ऐसे लोग जो बीपीएल एवं एपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले किसी भी जाति के क्यों न हो. उन्हें इसमें अप्लाई करने की अनुमति दी जाएगी.
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ? (How to Apply for UP Jhatpat Bijli Connection Yojana ?)
- इस योजना में अप्लाई करने के लिए सर्वप्रथम आपको अधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/uppcl/en पर विजिट करना होगा.
- इस वेबसाइट के होमपेज के ओपन होते ही जब आप इसमें नीचे की ओर आएंगे तो आपको वहां ‘कांस्यूमर कॉर्नर’ लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको बस उस पर अपना कर्सर ले जाने के बाद ‘कनेक्शन सर्विस’ में जाना होगा और फिर वहां से आपको ‘अप्लाई फॉर न्यू इलेक्ट्रिसिटी कनेक्शन (यानि झटपट कनेक्शन) योजना’ पर क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपके सामने एक बॉक्स खुल जायेगा, और उसमें आपको लॉग इन करना होगा. यदि आप इसमें नये यूजर है तो आप ‘न्यू यूजर’ बटन पर क्लिक करें.
- इस बटन पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा, जोकि नये बिजली कनेक्शन के लिए अप्लाई करने का रजिस्ट्रेशन फॉर्म होगा.
- इसे भरकर रजिस्टर बटन पर क्लिक करते ही आप योगी सरकार द्वारा शुरू की गई इस झटपट बिजली योजना से जुड़ जायेंगे.
नोट :- जब आप अपने घर पर मीटर लगवाने के लिए अप्लाई कर देंगे, उसके बाद इस विभाग से जुड़े हुए लोगों द्वारा इसकी जाँच की जाएगी, इस जाँच को कब किया जायेगा इसका दिन निर्धारित करने का विकल्प आपके पास होगा साथ ही यह भी कि आपको मीटर किस दिन लगवाना है.
उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना हेल्पलाइन (UP Jhatpat Bijli Connection Yojana Helpline)
यदि आवेदकों को इस योजना में जुड़ने के लिए आवेदन करने में किसी तरह की मुश्किलें आती हैं तो आपको बता दें कि नए कनेक्शन के लिए अप्लाई करने के लिए आप बिजली सहकारी के ऑनलाइन वेबसाइट के अतिरिक्त जनसेवा केन्द्रों में भी जा सकते हैं. यहाँ तक की इसके लिए एक टोल फ्री नंबर भी दिया हुआ हैं जिस पर कॉल करके आप इसमें अप्लाई कर सकते हैं. वह टोल फ्री नंबर 1912 है.
अतः यदि आपके घर में अब तक बिजली की सुविधा नहीं पहुंची हैं तो आपके लिए यह बहुत अच्छा मौका हैं आप इस योजना से जुड़ कर अपने घर में बिजली का मीटर लगवा सकते हैं.
Other links –
- KALIA – PM Kisan Yojana Merged Odisha
- फ्री वाई फ़ाई योजना दिल्ली
- Mukhyamantri Samuhik Vivah Yojana in Uttar Pradesh
- Suryamitra Yojana in Uttar Pradesh