मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना 2020

 मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना 2020-21 (Bihar Mukhyamantri Vaas Sthal Kray Sahayta Scheme) पंजीयन पोर्टल

यदि आप बिहार राज्य ऐसे नागरिक हैं जो अपने स्वयं के घर का सपना देखते हैं, तो आपके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना को शुरू किया है। इस योजना का लाभ उठाकर अब बिहार राज का प्रत्येक गरीब वर्ग का परिवार अपने खुद के घर के सपने को पूरा कर सकेगा। इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रेशन पूरा करना होगा और फिर उसके बाद आप बड़ी ही आसानी से लाभकारी योजना का लाभ उठा सकेंगे।यदि आप भी ऐसे बिहार राज्य के नागरिक हैं, जो खुद के घर के सपने को पूरा करना चाहते हैं, तो कृपया आप हमारे इस महत्वपूर्ण लेख कों अंतिम तक अवश्य पढ़ें।

बिहार मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय सहायता योजना क्या है ?

हमारे देश में न जाने कितने ऐसे गरीब और उनके परिवार रहते हैं, जो अपने खुद के पक्के घर के सपने को पूरा करना चाहते हैं, परंतु कमजोर आर्थिक स्थिति की वजह से ऐसे लोग अपने खुद के पक्के घर के सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं। ऐसे लोगों के सपने को पूरा करने के लिए हमारे देश की सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना का शुभारंभ किया था, परंतु इस योजना का लाभ अनुसूचित जाति जनजाति गरीब और निर्धन लोगों को नहीं मिल पाता था और इसके अतिरिक्त ऐसे लोगों को भी इसका नाम नहीं मिल पाता था, जिनके पास खुद की जमीन भी मौजूद नहीं है।

इन्हीं सभी समस्याओं को समझते हुए बिहार राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने इस लाभकारी योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के जरिए सभी वर्गों एवं ऐसे लोगों को लाभ प्रदान किया जाएगा जिनके पास खुद के घर को बनवाने के लिए एक स्थाई जमीन भी नहीं है। इस योजना के जरिए, जिनके पास घर को बनवाने के लिए जमीन नहीं है, उनके लिए सरकार 60000 रुपए जमीन खरीदने के लिए आर्थिक सहायता भी देगी।

इसके अतिरिक्त जमीन खरीदने के बाद रजिस्ट्रेशन में जितना भी खर्चा आता है, उनको निशुल्क इस योजना के अंतर्गत किया गया है।इतना ही नहीं इस योजना का लाभ उठाते हुए लोग प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए भी 120000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि को भी प्राप्त कर सकेंगे।

योजना को शुरू करने के निर्णय लेने के दौरान ही और यह भी सुनिश्चित किया गया कि यदि किसी भी व्यक्ति को इंदिरा आवास योजना माध्यम से आवाज को उपलब्ध कराया गया है और वह आवास संपूर्ण रुप से यदि क्षतिग्रस्त हुआ है, तो और ऐसी परिस्थिति में उसके मरम्मत हेतु 20000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी। ऐसे में यह लाभकारी योजना गरीब वर्ग के घर के सपने को पूरा करने के लिए काफी लाभकारी सिद्ध होगी।


बिहार वास स्थल क्रय सहायता योजना का क्या उद्देश्य है

बिहार राज्य सरकार अपने इस लाभकारी योजना के माध्यम से ऐसे गरीब वर्ग के परिवारों को जिनको, प्रधानमंत्री आवास योजना के समेत अन्य आवासीय योजना का लाभ नहीं उठा पाते थे, उनको इस योजना के अंतर्गत लाभान्वित करने का निर्णय लें चुकी है। बिहार राज्य का ऐसा राज्य है, जहां पर अधिकतर लोगों की आर्थिक स्थिति के लिए मजबूत नहीं होती है, ऐसे में यह योजना उनके खुद के पक्के घर के सपने को पूरा करने के लिए काफी सहायक और लाभकारी सिद्ध हो सकती है। इस योजना का लाभ उठाकर अब सभी पात्र गरीब वर्ग के लोग अपने खुद के पक्के घर के सपने को पूरा कर सकेंगे।

बिहार मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना का क्या क्या लाभ है ?

  • इस योजना के माध्यम से एससी / एसटी और ओबीसी वर्ग के गरीब लोगों को खुद के पक्के घर के सपने को पूरा करने का निर्णय बिहार राज्य सरकार ने लिया है।
  • इस योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को भी लाभान्वित करने का निर्णय लिया गया है, जो खुद के पक्के घर को बनवाने के लिए जमीन खरीदना चाहते हैं, परंतु उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है, कि वह स्वयं जमीन को खरीद सकें और रजिस्ट्री आदि का खर्चा उठा सकें। ऐसे सभी लोगों को योजना के जरिए जमीन खरीदने हेतु 60000 रूपए की सहायता राशि के समय रजिस्ट्रेशन के खर्चे को निशुल्क रूप में कर दिया गया है।
  • इस योजना के अंतर्गत जिनको इंदिरा आवास योजना के अंतर्गत आवास को उपलब्ध कराया गया है और उनके घर की स्थिति संपूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है, तो ऐसी परिस्थिति में उनको घर की मरम्मत के लिए 20000 रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की जाएगी।
  • इस योजना में प्रदान की जाने वाली आर्थिक सहायता राशि को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जाएग

मुख्यमंत्री आवास स्थल क्रय सहायता योजना के लिए पात्रता एवं आवश्यक दस्तावेज क्या है:-

  1. योजना का लाभ उठाने के लिए आधार कार्ड का होना आवश्यक है।
  2. आवेदक व्यक्ति का जाति प्रमाण पत्र होना चाहिए।
  3. आवेदक व्यक्ति को सहायता राशि प्राप्त करने हेतु उसका स्थाई बैंक खाता होना अति आवश्यक है।
  4. योजना के अंतर्गत ऐसे लोगों को पात्र माना जाएगा , जिनके पास खुद के घर को बनवाने के लिए जमीन आदि नहीं है
  5. आवेदक व्यक्ति का आय और निवास प्रमाण पत्र चाहिए।
  6. प्रश्न : मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना किस राज्य में शुरू की गई है ?

    उत्तर – मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना को बिहार राज्य में शुरू किया गया है।
  7. प्रश्न : मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के अंतर्गत किस प्रकार का लाभ लाभार्थियों को प्रदान किया जाएगा ?

    उत्तर – इस लाभकारी योजना के अंतर्गत सभी पात्र लाभार्थियों को जमीन खरीदने हेतु 60000 रुपए की आर्थिक सहायता राशि प्रदान किए जाने का प्रावधान सुनिश्चित किया गया है।
  8. प्रश्न : क्या मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना के अंतर्गत हर एक जाति वर्ग का व्यक्ति लाभ प्राप्त करने हेतु अपना आवेदन कर सकता है ?

    उत्तर – जी बिल्कुल इस योजना के अंतर्गत हर एक जाति वर्ग का व्यक्ति अपना आवेदन करके इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।
  9. प्रश्न : मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना का क्या पंजीकरण प्रारंभ हो चुका है ?
    उत्तर – अभी बिहार राज्य की सरकार ने इस योजना को शुरू करने का निर्णय लिया है और अभी इस योजना के अंतर्गत कोई भी पंजीकरण की प्रक्रिया को शुरू नहीं किया गया है, परंतु इसे शीघ्र ही शुरू किया जाएगा।
    Other Links
  1. LDA Rent Scheme for migrant workers
  2. RHB E-Auction 2020 
  3. Restructured Weather Based Horticulture Insurance Scheme Maharashtra
  4. YSR Housing Scheme

Leave a Reply