फ्री वाई फ़ाई योजना दिल्ली – मोबाइल एप्प के द्वारा ओटीपी डालकर फ्री इन्टरनेट का मजा ले
दिल्ली की सरकार ने फ्री वाई फ़ाई योजना शुरू करने का वादा अपने 2015 के चुनावी घोषणा पत्र में किया था, जिसे वो अब शुरू करने जा रही हैं. जिसके तहत दिल्ली की जनता को 15 जीबी का फ्री डाटा प्रति माह मुफ्त में मिलेगा जो कि हॉट स्पॉट के जरिये जोड़ा जा सकेगा.
इस योजना के अंतर्गत 11 हजार हॉट स्पॉट शुरू करने का कार्य किया जा रहा हैं, इस दिशा में 100 हॉट स्पॉट 16 दिसम्बर तक बन कर शुरू हो जायेंगे. इनका शुभारंभ सरकार द्वारा किया जाएगा इसका ऐलान खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया.
उन्होने यह भी कहा कि आप पार्टी ने जीतने भी वादे किए थे, उन्हे भलीभाँति पूरा किया हैं. और इसी दिशा में फ्री वाई फ़ाई सेवा भी शुरू कर दी जाएगी.
इस फ्री वाई फ़ाई सेवा से जुडने के लिए यूसर को एक एप इन्स्टाल करना होगा, जिसमें यूसर अपनी सारी जानकारी [केवाईसी] भरेगा, जिससे उसे ओटीपी प्राप्त होगा जिसे डालकर यूसर वाई फ़ाई सेवा का आनंद ले सकता हैं. यह एक बहुत ही सरल प्रक्रिया हैं.
इस सेवा के अंतर्गत 15 जीबी का डाटा मिलेगा जो कि यूसर के लिए पर्याप्त होगा. इस फ्री सेवा का सर्वाधिक लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा क्यूंकि पढ़ाई में इंटरनेट एक बहुत ही जरूरी साधन बन चुका हैं. साथ ही यह सुविधा स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी लाभप्रद होगी.
सबसे पहले शुरू होने वाले 100 हॉटस्पॉट निम्न जगहों पर शुरू किए जाएंगे –
- कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन
- ISBT
- ITO बस स्टैंड
- मंडी हाउस बस स्टैंड
- दिल्ली सचिवालय
- इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन
- आदर्श नगर
- बादली
- मोती नगर
- सीमापुरी
- शाहदरा
टोटल 11000 हॉटस्पॉट शुरू किए जाएंगे, जिसमें प्रत्येक विधानसभा में 100 हॉट स्पॉट होंगे. इस तरह 4000 हॉटस्पॉट बस स्टॉप पर, 7000 मार्केट, रहवासी क्षेत्र में शुरू किए जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा इस पूरे प्रोजेक्ट के लिए सरकार द्वारा 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे.
16 दिसंबर को 100 हॉटस्पॉट शुरू करने के बाद हर हफ्ते 500 – 500 हॉटस्पॉट शुरू किए जायेंगे और इस तरह छः महीने में 11 हजार का टार्गेट पूरा कर दिया जाएगा.
फ्री वाई फ़ाई सेवा किराये पर चलाये जायेंगे जिसके लिए हर माह इंटरनेट बिल सरकार द्वारा उन कंपनी को चुकाया जायेगा जो इस प्रोजेक्ट के लिए काम कर रही हैं. जब नेटवर्क स्टार्ट कर दिये जायेंगे तब हर एक हॉटस्पॉट का रेडियस 100 मीटर का दायरा कवर करेगा.
15 जीबी का डाटा हर महीने मिलेगा जिसके अनुसार 1.5 जीबी का डाटा प्रतिदिन उपयोग किया जा सकता हैं. साथ ही इस नेटवर्क की स्पीड 100 से 150 एमबीपीएस बताई जा रही हैं. सीएम के मुताबिक यह कुछ स्थानो पर 200 Mbps भी होगी. हर एक हॉटस्पॉट पर एक ही समय में 150 से 200 लोग आसानी से नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं इस तरह 22 लाख लोग इसका इस्तेमाल कर सकेंगे.
इस योजना के बारे में 2015 में कहा गया था लेकिन कई कारणों से इसे शुरू नहीं करवाया जा सका और अब इस योजना में काम शुरू हो गया हैं.
Other links –
- निरोगी राजस्थान योजना
- Amma Two Wheeler Scheme in Tamil Nadu Last Date
- Ration Doorstep Delivery Scheme Delhi
- Apply Online DTC Bus Pass in Delhi